IPL 2021: Kevin Pietersen का छलका दर्द, भारत के लिए कही दिल जीतने वाली बात|Oneindia Sports

2021-05-04 1,076


Former England cricketer Kevin Pietersen took to Twitter on Tuesday to express his thoughts on the ongoing Covid-19 crisis in India. In a tweet, Pietersen expressed that he is heartbroken to see the things that are happening in a country that he loves so much.




भारत में बढ़ते कोरोनावायरस का साया इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 तक पहुंच गया था। कई खिलाड़ी इस वायरस की चपेट में आ गए थे जिसके बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक आपातकालीन बैठक बुलाकर आईपीएल सीजन 14 को रद्द करने का फैसला लिया। आईपीएल के रद्द होते ही क्रिकेट प्रेमियों समेत कई दिग्गजों को इस बात का दुःख पंहुचा है। आईपीएल में बतौर कमेंटेटर काम कर रहे इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने ट्वीट के जरिये अपना दुःख भारत और उनके लोगों के लिए व्यक्त किया है।

#IPL2021 #KevinPietersen #IPL2021Suspended